दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 703 नए मामले, 28 लोगों की मौत, संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (22:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए और यहां संक्रमण दर अब 0.83 प्रतिशत रह गई है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6.24 लाख से अधिक हो गई तथा मृतक संख्या 10,502 हो गई है।
ALSO READ: Flashback 2020: दिल्ली ने इस तरह किया Coronavirus महामारी का सामना
उन्होंने कहा कि सोमवार को संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत थी। दिल्ली में 24 दिसंबर को सामने आए 1,063 मामलों को छोड़कर पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 से कम बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि शहर में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए जिससे यहां अब कुल मामलों की संख्या 6,24,118 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,122 है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी