यूपी में 71 जिले Unlock, 4 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

अवनीश कुमार
रविवार, 6 जून 2021 (12:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटाया। राज्य में अब मात्र 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
 
सीएम योगी ने मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को लेकर मंगलवार को एक बार फिर विचार करने के लिए कहा है। तब तक के लिए इन 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू के पालन कराने के लिए कड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश दिए कि कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 एक्टिव केस का मानक तय किया गया था।
 
अब तक 67 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल चुकी है, जबकि वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। ऐसे में सोमवार से इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी और साप्ताहिक व रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में कड़ाई से लागू कराया जाए।
 
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जनपद की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए। इन जिलों के संबंध में मंगलवार को विचार किया जाना उचित होगा। 
 
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन 4 जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं। इन जिलों को लेकर मंगलवार को एक बुलाई गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख