में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस से सबसे अधिक 300 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 144, उज्जैन में 71, सागर में 28, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 21, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में 10, धार में नौ और मुरैना, राजगढ़ एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।