मराठवाड़ा में फूटा कोरोना बम, सामने आए 7565 नए मामले, 157 की मौत

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (09:12 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,565 नए मामले सामने आए और 157 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,337 नए मामले सामने आए और 37 व्यक्तियों की मौत हो गई।

ALSO READ: कोरोना से लड़ाई में हांफ रहा है बिहार
 
इसके बाद लातूर में 1,477 नए मामले दर्ज किए गए और 26 व्यक्ति की मौत हुई जबकि नांदेड़ में 1,157 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 25 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। उस्मानाबाद में 645 नए मामले सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई।



इसी प्रकार परभणी में 1,212 नए मामले और 18 लोगों की मौत, बीड़ में 1,024 नए मामले और 16 मरीजों की मौत, जालना में 510 नए मामले और 10 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 185 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी