Covid 19: मराठवाड़ा में संक्रमण के 8093 नए मामले, 173 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (10:23 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 8093 नए मामले सामने आए और 173 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: दिल्ली में कोरोना का विकराल रूप, 26169 नए मामले, 384 लोगों की मौत
 
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से नांदेड़ और बीड़, लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहे, जहां संक्रमण के 1210-1210 नए मामले सामने आए और 28-28 व्यक्तियों की मौत हो गई।

ALSO READ: पॉजिटिव स्टोरी : संकट में सांस दे रहा है बिहार का ऑक्सीजन मैन, 1000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बना मसीहा

 
इसके बाद औरंगाबाद में 1,496 नए मामले दर्ज किए गए और 27 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि लातूर में 1,478 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 26 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। परभणी में 943 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार जालना में 809 नए मामले और 16 लोगों की मौत, उस्मानाबाद में 719 नए मामले और 16 मरीजों की मौत हुई, वहीं हिंगोली में 216 नए मामले दर्ज किए गए जबकि सात संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख