भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि, 8 मरीजों के ठीक होने का दावा, 4000 लोग निगरानी में
इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक इस तरह के मरीजों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। देश में जो 81 मामले सामने आए हैं, उनमें से 3 केरल के हैं। उपचार के बाद इन्हें अस्पताल से रिहा कर दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल में सात और लोग इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं।
केन्द्र सरकार ने इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीयों की जांच के लिए जो टीम भेजी थी, वह वहां पहुंच गई है और इस टीम के चार चिकित्सक अपने साथ पर्याप्त सामग्री एवं उपकरण ले गए हैं ताकि भारतीयों के नमूनों को एकत्र कर सकें और भारत लाकर तत्काल इनका उपचार किया जा सके। (एजेंसियां)