न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 की महामारी के मद्देजर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगी रोक के बीच एअर इंडिया का विमान अमेरिका में फंसे करीब 300 भारतीयों को न्यूजर्सी से लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। विमान में सवार यात्रियों में संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल हैं।
इसी कड़ी में 14 मई को एयर इंडिया का विमान नई दिल्ली/हैदराबाद के लिए न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 300 यात्रियों के लिए रवाना हुआ। अमेरिका में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए यह छठी गैर अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ान है। पहली उड़ान सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को मुंबई एवं हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी।
अकबरुद्दीन जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे, वह भी 14 मई को नेवार्क से रवाना हुए विमान में सवार हैं।अकबरुद्दीन ने एयर इंडिया और हैशटैग वंदेभारत मिशन के साथ ट्वीट किया, घर वही है जहां पर दिल हो, अलविदा न्यूयॉर्क और संयुक्त राष्ट्र आज घर जा रहा हूं।
अमेरिका में भारतीय राजदूत ने तरणजीत संधू ने ट्वीट किया, भारतीयों की वापसी के लिए मदद कर रहे हैं। यह भारतीयों की वापसी के लिए शुरू एयर इंडिया की छठी उड़ान है जो अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली एवं हैदराबाद के लिए रवाना हुई।