Corona से जंग के लिए मोदी ने बनाया PM-CARES फंड, अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़ रुपए

शनिवार, 28 मार्च 2020 (18:15 IST)
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन के लिए लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देशवासियों के साथ कोरोना की इस लड़ाई में शामिल हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया है। इस फंड के ऐलान के कुछ मिनटों में अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए। 
 
पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की है। इसमें फंड में हर देशवासी अपने स्‍वेच्‍छा से सहायता कर सकता हैं। 
 
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा।
 
यह फंड कोरोना वायरस की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।
 

People from all walks of life expressed their desire to donate to India’s war against COVID-19.

Respecting that spirit, the Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund has been constituted. This will go a long way in creating a healthier India.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में सभी वर्गों से लोगों ने दान देने की इच्छा व्यक्त की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कोष का गठन इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। प्रधानमंत्री की इस अपील के कुछ ही मिनट बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए।
 

This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. https://t.co/dKbxiLXFLS

— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी