कोविशील्ड टीके से बेटी की मौत का आरोप, पिता ने मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा

Webdunia
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (20:37 IST)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी बेटी की मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हुई है। पीड़ित पिता ने मामले को लेकर अदालत में अपनी याचिका में नुकसान भरपाई के तौर पर सीरम इंस्टीट्यूट से 1 हजार करोड़ रुपए दिलवाने की मांग की है।

खबरों के अनुसार, एक पिता का दावा है कि उनकी बेटी की मौत कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हुई है। उनका दावा है कि उनकी बेटी के शरीर पर कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट हुआ और उसकी मौत हो गई।

पिता की ओर से कोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक उनकी बेटी ने खुद एक स्वास्थ्यकर्मी होने के नाते अपने कॉलेज में वैक्सीन की डोज ली, लेकिन वैक्सीन की डोज लेने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और आखिर में उसकी मौत हो गई।

पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की गलती की वजह से हुई है। इसलिए कोर्ट उनकी नुकसान भरपाई के तौर पर एक हजार करोड़ रुपए देने का सीरम इंस्टीट्यूट को निर्देश दे।
पीड़ित पिता ने याचिका में दावा किया है कि केंद्र सरकार की एईएफआई समिति ने 2 अक्टूबर, 2021 को स्वीकार किया कि उनकी बेटी की मौत कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण हुई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख