Corona virus : सेना की स्ट्राइक 1 कोर ने बढ़ाई सैनिकों की छुट्टियां

रविवार, 29 मार्च 2020 (08:17 IST)
मथुरा (उप्र)। कोरोना वायरस Corona virus संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत मथुरा स्थित सेना की स्ट्राइक 1 कोर ने अवकाश पर गए अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
 
कोर ने अपने सैनिकों को सूचित किया है कि वे इस समय जहां कहीं भी हैं, वहीं रहें। इसके अलावा जो सैनिक यह संदेश मिलने से पहले ही वापस आ गए हैं, उन सभी को 14 दिन के लिए पृथक कर दिया गया है।
 
यह जानकारी कोर के सैन्य प्रवक्ता कर्नल विनोद पिल्लई ने दी। पिल्लई ने फोन पर बताया कि सरकार के आदेश के अनुरूप कोर मुख्यालय में आम सरकारी कामकाज बंद कर दिया गया है किंतु आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के लिए जो अधिकारी एवं सैनिक कार्यालय पहुंच रहे हैं, संक्रमण से उनके बचाव के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया, बाहर से लोगों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है और न ही किसी सैनिक को मुख्यालय से बाहर जाने दिया जा रहा है। इसी प्रकार, सैनिकों के परिवारों को भी उनके घरों में ही रहने की सलाह दी गई है तथा उन तक राशन पहुंचाने के प्रबंध किए गए हैं।

पिल्लई ने बताया, अवकाश पर गए सभी सैनिकों की छुट्टियां बंद की अवधि यानी 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। उन्हें अपना पूरा ध्यान रखने और वहीं रुकने को कहा गया है, जहां वे अभी हैं। जो पहले ही वापस आ चुके थे, उन सभी को पृथक कर उनकी जांच कराई गई है।

उन्होंने बताया, स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ संपर्क बनाए रखा गया है। कोरोना वायरस संकट संबंधी सभी आवश्यक एवं अपेक्षित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी