Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच CM केजरीवाल ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात
बुधवार, 10 जून 2020 (23:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण का मुकाबला करने में सभी संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट किया कि (मैं) माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मिला। (मैंने) उनके साथ दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1501 नए मरीज सामने आने के साथ ही यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 32000 हो गए। यहां अब तक 984 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
सिर्फ 8 दिन में 10000 नए मामले : रोजाना कोविड-19 संक्रमण के औसतन 1250 नए मामले आने के साथ ही दिल्ली में 1 जून से महज 8 दिन में 10,000 और मामले जुड़ गए जबकि पहले 10,000 तक मामले पहुंचने में 79 दिन लगे थे। दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े के विश्लेषण से यह बात सामने आई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 13 दिनों में 10,000 से 20,000 हुए थे।
1 मार्च को सामने आया था पहला मामला : दिल्ली में इस संक्रमण का पहला मामला 1 मार्च को सामने आया था जब पूर्वी दिल्ली का एक व्यापारी इटली से लौटने के बाद कोविड-19 संक्रमित पाया गया।
दिल्ली सरकार के आंकड़े दर्शाते हैं कि 18 मई तक राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना औसतन करीब 127 नए मरीज सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले 10,054 हो गए थे। अगले 13 दिनों में यह आंकडा 19,844 हो गया।
जिन मरीजों की इस महामारी से जान गई उनकी संख्या भी 18 मई के 160 से करीब तीन गुणा बढ़कर 31 मई को 473 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले 29,943 पर पहुंच गए थे और इस बीमारी से 874 लोगों की जान चली गई थी। अगले दिन कुल मामले 30,000 के पार चले गए और मौत का आंकड़ा 905 तक पहुंच गया। 3 जून को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 1,513 नए मामले सामने आए थे।
यहां 28 मई को पहली बार 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए। तब से लेकर 31 मई तक लगातार चार दिनों तक 1,000 से अधिक नए मरीज सामने आए।
डेढ़ लाख बेड्स की जरूरत : मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि शहर में मामले फिलहाल 14 दिनों में दोगुने हो रहे हैं और इस हिसाब से अगले दो सप्ताह में यह आंकड़ा 56,000 के पार पहुंच जाएगा। उसने कहा कि जुलाई के आखिर तक कोविड-19 के मामले 5.5 लाख तक पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अन्य राज्यों से लोगों का इलाज के लिए यहां आना शुरू हो जाने के बाद दिल्ली में 31 जुलाई तक अस्पतालों में डेढ़ लाख बेड की जरूरत पड़ेगी। (भाषा)