नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना की दवाई लांच की। इस अवसर पर पतंजलि ने एक रिसर्च बुक भी जारी की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
रामदेव ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। एविडेंस मेडिसिन के तौर पर एविडेंस बेस्ड रिसर्च है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की दुनिया में भारत पूरी दुनिया में लीड करेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आयुर्वेद में शोध करने के लिए बाबा जी ने अनुसंधान संस्था बनाई है। आयुर्वेद पर पहले भी भरोसा था लेकिन अब रिसर्च किया गया है। लैब से प्रमाणिकता मिल गई है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मॉर्डन और साइंटफिक तरीके से आयुर्वेद को स्थापित करने के यज्ञ में जितनी आहूति डाली जाएगी, उतना ही बेहतर होगा।