Corona virus से निपटने में सहायक हाईड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध

बुधवार, 25 मार्च 2020 (11:08 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित अन्य दवाओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
ALSO READ: Corona Virus : भारत में 21 दिन का LockDown, मेडिकल सुविधाओं के लिए 15000 करोड़ का प्रावधान
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिबंध 24 मार्च और 25 मार्च की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है।
ALSO READ: खुशखबर, कोरोना संक्रमण का इलाज खर्च आयुष्मान भारत योजना में हो सकता है कवर
मंत्रालय के अनुसार यह प्रतिबंध तय तिथि से पहले लिए ऑर्डर, प्रक्रियागत ऑर्डर और विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऑर्डर पर लागू नहीं होगा। हालांकि इनको पूरा करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। सरकार से सरकार के ऑर्डर पर भी यह प्रतिबंध प्रभावी नहीं होगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार यह दवा कोरोना वायरस के इलाज में सहायक हो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी