खबरों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के कारण इस प्रकार की कंपनियों को समस्या आ रही है, जिसके चलते कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है।
आज से कोई भी यूजर्स Flipkart के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाएगा। इस बीच Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें लिखा गया है, हैलो इंडियंस- हम अपनी सभी सर्विस को टेंपरेरी बेसिस पर बंद कर रहे हैं। आपकी सेवा करना हमारे लिए प्रायरिटी रही है और आपको यकीन दिलाते हैं कि जल्द ही हम आपको फिर से अपनी सर्विस देते नजर आएंगे।