साथ ही बाराबंकी जेल में कोविड पॉजिटिव पाए गए बंदी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी के साथ आवश्यकता होने पर तत्काल अस्पताल में इलाज की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। जिसके बाद आनन-फानन में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक पत्र जारी करते हुए समस्त जिलाधिकारी व कारागार प्रशासन को निर्देशित किया है कि अग्रिम आदेश तक जेल में बंद किसी भी बंदी की मुलाकात बाहरी व्यक्तियों से न कराई जाए।
इसका पालन कड़ाई से किया जाए।गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में हुई 1 लाख 93 हजार 549 सैंपलों की जांच में कुल 383 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 1211 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 859 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।