UP में Coronavirus के खात्मे के लिए योगी सरकार की बड़ी रणनीति, आधे घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट

अवनीश कुमार

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (20:31 IST)
कानपुर देहात। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अब करोना संक्रमित मरीजों की पहचान जल्द से जल्द करने के लिए एंटीबॉडी  की जगह एंटीजन किट से जिले में कोरोना सैंपल की जांच करने की शुरुआत की है। कानपुर देहात में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई किटें सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दी गई हैं। अधिक से अधिक जांचें करने और समय रहते मरीजों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

क्या होगा फायदा :  स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एंटीजन किट से अब करोना संक्रमित मरीजों की पहचान कम समय में हो जाएगी और इनसे जांच शुरू होने से अब कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के लिए सभी सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर में कराने की आवश्यकता नहीं होगी और जिले में ही इसकी पुष्टि हो जाएगी।

शासन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए जिलों को पूर्व में ही टूरनेट मशीन उपलब्ध कराई जा चुकी है, लेकिन इससे कोरोना की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर कराने की जरूरत हो रही थी।
इसके विकल्प के लिए शासन ने एंटीजन किट से जांच की व्यवस्था की है। इससे अब टूरनेट मशीन की जांच में स्वैब के जो सैंपल पॉजिटिव पाए जाएंगे, उनका कन्फर्मेशन टेस्ट एंटीजन किट से किया जाएगा। उसमें सैंपल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के संक्रमण की पुष्टि कर दी जाएगी।

इसके बाद सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजने की जरूरत नहीं होगी। आईसीएमआर की अनुमति के बाद सभी जिलों में यह सुविधा शुरू की जा रही है।

आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट :  कानपुर देहात के सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि एंटीजन किट को आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि एंटीजन से बुखार खांसी व सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों व अतिगंभीर मरीजों की ही जांच हो सकेगी और सबसे खास बात इस किट में यह है कि किसी भी मरीज को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं कर पड़ेगा।

इस किट से जांच का परिणाम आधे घंटे में आ जाएगा और कुरोना की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से मरीज को इलाज मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि टूरनेट की नेगेटिव रिपोर्ट तो 100 प्रतिशत कंफर्म होती है, लेकिन पॉजिटिव कन्फर्म नहीं होता है। इसके लिए टूरनेट की जांच में पॉजिटिव सैंपल की एंटीजन से जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि कर दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी