Black Fungus के बाद अब White Fungus से मचा हड़कंप, पटना में मिले 4 मरीज

गुरुवार, 20 मई 2021 (18:06 IST)
पटना। अब तक कोरोना वायरस की वजह से ब्लैक फंगस (mucormycosis) से जूझ रहे लोगों को नई परेशानी सामने आई है। इसका नाम है व्हाइट फंगस। 
 
बिहार के पटना के अस्पताल में इसके 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार ये बीमारी ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक मानी जा रही है। 
ALSO READ: ग्रामीण आबादी को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नये दिशा-निर्देश
व्हाइट फंगस (Candidiasis) फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है और फेफड़ों के अलावा, स्किन, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, अमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन आदि को भी संक्रमित करता है।  
 
व्हाइट फंगस से फेफड़ों के संक्रमण के लक्षण HRCT में कोरोना जैसे ही दिखते हैं, इसक कारण से इसमें अंतर करना मुश्किल हो जाता है कि कोरोना है या व्हाइट फंगस, क्योंकि ऐसे मरीजों में रैपिड एंटीजन और RT-PCR टेस्ट निगेटिव होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी