इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 474 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 18-18, वैशाली में 17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 15, सारण में 13, बेगूसराय में 12, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगड़िया एवं सुपौल में छह-छह, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढ़ी में पांच-पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
इसमें कहा गया है कि इन 3741 नए मामलों में झारखंड के बोकारो एवं धनबाद निवासी, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी, उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी तथा चंडीगढ़ के रहने वाले एक-एक व्यक्ति का पटना में संकलित नमूना भी शामिल हैं।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक जो 90553 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 14980, भागलपुर के 3789, मुजफ्फरपुर के 3760, बेगूसराय के 3473, नालंदा के 3385, रोहतास के 3335, गया के 3244, कटिहार के 2912, सारण के 2868, पूर्वी चंपारण के 2843, वैशाली के 2748, भोजपुर के 2559, समस्तीपुर के 2452, पश्चिम चंपारण के 2355, सिवान के 2290, मधुबनी के 2242, पूर्णिया के 2240, बक्सर के 2127, मुंगेर के 1766, नवादा के 1748, गोपालगंज के 1732, सहरसा के 1712, खगड़िया के 1711, सुपौल के 1649, औरंगाबाद के 1589, जहानाबाद के 1485, दरभंगा के 1411, अररिया के 1386, सीतामढ़ी के 1370, किशनगंज के 1222, मधेपुरा के 1214, जमुई एवं शेखपुरा के 1213-1213, बांका के 1200, लखीसराय के 1150, अरवल के 882, कैमूर के 813 एवं शिवहर जिले के 485 मामले शामिल हैं।