शर्मनाक! पृथक वास में रखे तबलीगी जमात के 13 लोगों का हंगामा, अंडा और बिरयानी की मांग

भाषा

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (12:30 IST)
बिजनौर। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में बिजनौर के जिला अस्पताल के पृथक वास में रखे गए इंडोनेशिया के 8 नागरिकों सहित 13 लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और अंडे एवं बिरयानी की फरमाइश की।

सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि जिला अस्पताल के पृथक वास में रखे गए 8 इंडोनेशियाई और पांच भारतीय तबलीगी जमात सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की और अंडा करी एवं बिरयानी की मांग की। इन लोगों की फरमाइश जब पूरी नहीं की गई तो उन्होंने हंगामा किया।

हालांकि इस संबंध में सूचना मिलने पर डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी संजीव त्यागी और सीएमओ विजय यादव ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी