राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (23:41 IST)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को अपने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वह शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन करने पर उचित समय पर फैसला करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। मनसे 14 से 16 जुलाई तक नासिक जिले के इगतपुरी में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। पदाधिकारी ने कहा कि राज ठाकरे ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उचित समय पर गठबंधन पर फैसला लेंगे।
ALSO READ: पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह मुंबई और अन्य जगहों पर निकाय चुनावों से पहले गठबंधन चाहते हैं, लेकिन मनसे प्रमुख ने अभी तक अपने इरादे नहीं व्यक्त किये हैं।
 
दोनों चचेरे भाई कई सालों बाद 5 जुलाई को एक राजनीतिक मंच पर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने वाले दो विवादास्पद आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए।
ALSO READ: दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण
शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि वे और दोनों दलों के कार्यकर्ता गठबंधन को लेकर आशान्वित हैं। राउत ने कहा कि राज और उद्धव ठाकरे दोनों की टिप्पणियां सकारात्मक हैं। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी