बेंगलुरु में BJP सांसद समेत परिवार के कई सदस्य Corona संक्रमित

सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:51 IST)
बेंगलुरु। गुलबर्गा से भाजपा सांसद उमेश जाधव और उनके विधायक-पुत्र अविनाश जाधव के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उनके परिवार और निजी कर्मचारियों सहित कुल 12 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

सांसद ने रविवार को ट्वीट किया कि उनके परिवारों के सदस्यों और निजी कर्मचारियों में से 12 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले उनकी पत्नी, पुत्री, पुत्रवधू और उनके ड्राइवर को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सांसद जाधव ने कहा कि उनके दो निजी सहायक और उनके पुत्र का एक निजी सहायक और एक ड्राइवर वायरस से संक्रमित हैं। जाधव वर्तमान कर्नाटक विधानसभा के पहले बागी कांग्रेस विधायक थे जिन्होंने पार्टी छोड़ दी और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पराजित किया।

जाधव ने अपने बेटे को चिंचोली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में भाजपा का टिकट दिलाया। वह सीट उनके इस्तीफे से खाली हुई थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी