इन पर 'Save from Coronavirus infection Modiji' लिखा हुआ है। भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर राजनीति करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली हिंसा पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कोरोना वायरस को लेकर भय फैला रही है।
Being Bhartiya ने कमेंट किया है कि क्या कोरोना वायरस पढ़ा-लिखा है, जो मोदीजी का नाम देखकर भाग जाएगा। IRONY MAN ने ट्वीट कर कमेंट किया है कि ये बच्चे की नेपकिन्स को काट के मास्क बना दिया है। Rumorist ने ट्वीट किया- मास्क का शॉर्टेज चल रहा है, वैसे भी चाइना बंद है। नैपकिन ही जान बचा सकता है अब। (Photo courtesy: Twitter)