ईरान में Corona Virus की भयानक तस्वीरें, क्या दुनिया से छुपा रहा है सचाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 5 मार्च 2020 (18:35 IST)
तेहरान। इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। भारत में भी कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं। चीन के बाद ईरान, इटली और जापान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ईरान में कोरोना वायरस के कारण 92 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल 2,922 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
 
भारत सरकार का नया फरमान, विदेश से आने वालों को लाना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह ईरान के एक अस्पताल का है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ईरान में कोरोना के कारण कोहराम मचा हुआ है और वह दुनिया से इसकी सच्चाई छुपा रहा है। वीडियो में लाइन से लगे बॉडी बैग दिखाई दे रहे हैं यानी वे बैग जिनमें शवों को रखा जाता है।
 

This is what’s going on in Iran amid #coronavirus outbreak. Reminiscent of early days of COVID19 epidemic in China. My friend, a journalist from Iran just translated this video and confirmed the authenticity, I’ll post it shortly. (Video by @HeshmatAlavi)
pic.twitter.com/dV9pi3b526

— Max Howroute▫️ (@howroute) March 3, 2020
ALSO READ: चीन में कोरोना वायरस का खौफ, 4 फुट दूर से बाल काट रहे हैं नाई, वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'डेली मेल' के अनुसार स्थानीय रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे अस्पताल में ही काम करने वाले किसी शख्स ने बनाया है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि अस्पताल ईरान के उत्तरी प्रांत में स्थित कोम शहर का है, जहां सबसे पहले कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई थी।
 
ALSO READ: संसद में दिखा कोरोना का खौफ, महिला सांसद ने मास्क पहनकर पूछा सवाल
 
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो बनाने वाले शख्स ने अस्पताल के केवल एक ही स्थान को नहीं बल्कि कई कमरों को भी इसमें दिखाया है जिसमें हर जगह ऐसे शव देखे जा सकते हैं। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। ईरान में 54 हजार कैदियों को कोरोना के खौफ के कारण जमानत दे दी गई है। ईरान के उपराष्ट्रपति समेत संसद के 8 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी