गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सांसद साक्षी महाराज शनिवार को रेलमार्ग से धनबाद आए थे। शहर के शांति भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रशासन को बिना सूचना दिए ही शनिवार को सड़क मार्ग से वापस जा रहे थे। इसकी सूचना पाकर क्षेत्र की एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने उन्हें रोका और राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया।
सिन्हा ने बताया कि सांसद ने पूर्वानुमति के बिना झारखंड की यात्रा की, लेकिन यदि वह चाहें तो छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि मैं पूर्व में सूचना देकर अपनी बीमार माता को देखने आया था। यदि प्रशासन ने मुझे झारखंड आने पर पृथकवास में जाने के बारे में सूचना दी होती तो मैं यहां नहीं आता।