मुंबई। मुंबई के निवासियों को कोरोनावायरस संबंधी उचित व्यवहार के लिए प्रेरित करने की खातिर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने का फैसला किया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के दिखेंगे। हालांकि दूसरी ओर नगर निकाय मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं करने वालों से 200 रुपए का जुर्माना भी वसूलेगा।
बीएमसी ने कहा कि जुर्माना अदा करने के बाद जब व्यक्ति बिना मास्क के आगे बढ़ जाता है तो कोविड-19 रोकथाम संबंधी प्रोटोकॉल का उद्देश्य पूरा नहीं होता अत: उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जाएंगे और जुर्माने के रूप में 200 रुपए वसूले जाएंगे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक मुंबई में कोरोनावायरस के कुल 2,82,821 मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)