आपके दोस्तों के फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर एक जैसी पोस्ट दिखाई दे रही है। इसका कनेक्शन यूजर्स की प्राइवेसी से बताया जा रहा है। इसमें लिखा गया है कि वे अपने निजी डेटा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देते हैं। इस पोस्ट करने वाले लोग अपने फ्रेंड्स से भी अपील कर रहे हैं कि वह उनके पोस्ट को कॉपी पेस्ट करके एक नए पोस्ट के तौर पर अपनी वॉल पर पब्लिश करें।
दरअसल, जब कोई यूजर्स फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाता है, तो वह प्लेटफॉर्म की जरूरी शर्तों को स्वीकार भी करता है। इन शर्तों में उल्लेख है कि फेसबुक आपका किस तरह का डेटा एकत्र करेगा। फेसबुक को इस्तेमाल करने से जुड़ी नियमों और शर्तों वाले सेक्शन में जाकर इन्हें पढ़ सकते हैं। Edited by : Sudhir Sharma