बड़ी खबर, 15 जुलाई से 75 दिन 18 प्लस को फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

बुधवार, 13 जुलाई 2022 (15:58 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बुस्टर डोज मुफ्त में लगाया जाएगा।
 
ठाकुल ने कहा कि भारत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है। आजादी के अमृत काल के अवसर पर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को अगले 75 दिनों तक कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्‍त में लगाया जाएगा।
Koo App
India is celebrating 75 years of independence this year. As part of Azadi ka Amrit Kaal, booster doses will be provided free of charge to citizens above 18 years of age from 15th July 2022 until the end of next 75 days, says Union Minister @ianuragthakur - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 13 July 2022
हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं। फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की कीमत चुकानी पड़ रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी