सीए ने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोविड-19 संकट में भारत की अपील का समर्थन करेगा और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया साझेदारी करके जरूरी कोष जुटाएंगे।बयान के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से फैली तबाही से दुखी है, ऐसा देश जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई लोगों की मजबूत मित्रता और रिश्ते हैं।
सीए ने कहा कि यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भारत में कोविड-19 संकट के समय गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र, काफी अधिक प्रभावित जिलों में परीक्षण उपकरण उपलब्ध कराने और कोवेक्स पहल के जरिए कोविड-19 टीके के वितरण में मदद के लिए काम करेगा। ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। (भाषा)