मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 8 मंत्री Corona की चपेट में आए

रविवार, 23 अगस्त 2020 (20:03 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) में कोरोना महामारी के शिकार न केवल प्रदेश के आम लोग हो रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई कैबिनेट मंत्री जैसे खास लोग भी हैं। मुख्यमंत्री समेत इनकी संख्या 8 पर पहुंच गई है। रविवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
 
इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिपरिषद के 8 सदस्य अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब कोरोना की इस लिस्ट में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हो गए हैं। चौधरी ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव आई है।
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगूंगा।’
 
इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के छह अन्य मंत्री लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी