नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले 10 दिन में छोटे उपक्रमों, कंपनियों और ट्रस्टों को 5,204 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने एक बयान में बताया कि ये रिफंड 8 अप्रैल के बाद से पिछले 10 दिन के दौरान 8.2 लाख छोटे उपक्रमों, कारोबारियों, कंपनियों और ट्रस्टों को जारी किया गया है।
उसने कहा, कोविड- 19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई क्षेत्र के छोटे उपक्रमों को राहत पहुंचाने पर ध्यान देते हुए सीबीडीटी ने 7,760 करोड़ रुपए के और रिफंड जितनी जल्दी हो सकेगा जारी करेगा।