CBDT ने MSME को जारी किया 5204 करोड़ रुपए का रिफंड

शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (23:16 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले 10 दिन में छोटे उपक्रमों, कंपनियों और ट्रस्टों को 5,204 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने एक बयान में बताया कि ये रिफंड 8 अप्रैल के बाद से पिछले 10 दिन के दौरान 8.2 लाख छोटे उपक्रमों, कारोबारियों, कंपनियों और ट्रस्टों को जारी किया गया है।

उसने कहा कि यह रिफंड जारी होने से छोटे उद्योगों को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी की वजह से कर्मचारियों को नौकरी से हटाए बिना और वेतन काटे बिना अपना कामकाज जारी रखने में मदद मिलेगी।

उसने कहा, कोविड- 19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई क्षेत्र के छोटे उपक्रमों को राहत पहुंचाने पर ध्यान देते हुए सीबीडीटी ने 7,760 करोड़ रुपए के और रिफंड जितनी जल्दी हो सकेगा जारी करेगा।

इससे एमएसएमई को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में बिना कर्मचारियों को नौकरी से हटाए या उनका वेतन काटे बिना कारोबार करते रहने में मदद मिलेगी। सीबीडीटी ने कहा कि करीब 1.74 लाख मामलों में बकाया कर मांग से मिलान को लेकर करदाताओं की प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जा रहा है।

उन्हें एक ईमेल भेजकर सात दिनों में जानकारी देने को कहा गया है ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। सीबीडीटी ने कहा कि करदाता ई-फाइलिंग खाते से ऑनलाइन भी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी