पहली बार 5 लाख की आय पर Income Tax शून्य, नरेन्द्र मोदी ने कहा
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (17:08 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार देश 5 लाख रुपए तक की आय पर आयकर शून्य हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमने मुद्दों को टाला नहीं बल्कि सुलझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को 40 साल बाद वन रैंक वन पेंशन का फायदा मिला। साथ पहली बार देश चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) मिला। भारतीय वायुसेना को 35 साल बाद लड़ाकू विमान मिले।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों और किसानों की बात करते हुए कहा कि पहली बार किसानों और मजदूरों को सीधे उनके खाते में पैसे मिले। इतना गरीबों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिला।