COVID-19 : जुलाई में कक्षा 12वीं की शेष परीक्षा कराने के CBSE के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

बुधवार, 10 जून 2020 (19:17 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच 1 से 15 जुलाई के दौरान 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षा आयोजित करने की सीबीएसई की अधिसूचना रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
 
यह याचिका 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि 12वीं कक्षा के 
लिए अब तक हुई परीक्षा और शेष विषयों में आंतरिक आकलन के औसत के आधार पर अंकों की गणना करके 
परिणाम घोषित करने का सीबीएसई को निर्देश दिया जाए।
 
याचिका में लाखों बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए कहा गया है कि परीक्षा में शामिल होने की स्थिति में ये 
छात्र कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।
 
न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि शेष विषयों की परीक्षा आयोजित करने संबंधी सीबीएसई की 18 मई की 
अधिसूचना रद्द की जाए और इसी के आधार पर 12वीं के नतीजे घोषित करने का निर्देश बोर्ड को दिया जाए। 
याचिका का निबटारा होने तक बोर्ड की अधिसूचना पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया है।
 
याचिका के अनुसार कोविड-19 की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ही बोर्ड ने विदेशों में स्थित करीब 250 स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंकों या आंतरिक आकलन के आधार पर छात्रों को अंक देने का निर्णय लिया था।
 
याचिका में कहा गया है कि इस साल अप्रैल में बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को उनके स्कूल के आकलन 
के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्देश दिया था।

याचिका में कहा गया है कि 25 मई को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने करीब 15,000 परीक्षा केन्द्रों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी जबकि पहले 3000 केन्द्रों पर ही परीक्षाएं कराई जाती थीं। 
 
याचिका में तर्क दिया गया है कि आईआईटी जैसे अनेक प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं ने कोरोना वायरस महामारी के 
मद्देनजर अपने यहां परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
 
याचिका में परीक्षा केन्द्रों की स्थिति का मुद्दा उठाते हुए कहा गया है कि ये केन्द्र भी संक्रमणग्रस्त क्षेत्र में आ सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी