स्टोक ने कहा कि ओ नील पूर्व निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करेंगे और पृथक समय बिताएंगे। स्टोक के टीम से दूर रहने के दौरान सहायक मैनेजर बिली मैकिनले ट्रेनिंग का प्रभार संभालेंगे। 20 जून को जब चैंपियनशिप दोबारा शुरू होगी तो स्टोक्स को रीडिंग का सामना करना है। प्रीमियर लीग 17 जून को दो मैचों के साथ वापसी करेगी। (भाषा)