आईआईटी कानपुर की पहल पर जल्दी मिलेंगे सस्ते मास्क...

अवनीश कुमार

मंगलवार, 23 जून 2020 (09:46 IST)
लखनऊ। भारत में कोविड 19 के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आईआईटी कानपुर और स्टार्टअप इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर ने N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क के उत्पादन के लिए एक विशेष प्रावधान किया है। फेस मास्क आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एक आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण है।
ALSO READ: रेगपिकर्स महिलाओं को बांटे 5000 निशुल्क मास्क
N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क का उत्पादन आईआईटी कानपुर के बिजनेस इन्क्यूबेटर के परिसर में इन्क्यूबेटर ई-स्पिन नैनोटेक की स्नातक की उपाधि प्राप्त कंपनी द्वारा वर्तमान में इन्क्यूबेटेड कंपनी इंडीमा फाइबर्स के सहयोग से किया जाएगा जिसमें आईआईटी के संकाय सदस्यों प्रो. शिवकुमार, प्रो. रामकुमार, प्रो. राजा अंगमुथु, प्रो. गोपकुमार और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. मनीष कुलकर्णी और डॉ. प्रभात द्विवेदी की मुख्य भूमिका है। यह किसी भी आईआईटी या भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान के टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर द्वारा की गई अपनी तरह की पहली पहल है।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, कोरोना से बचने के लिए घर में भी पहनें मास्क
क्या बोले निदेशक-
 
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि फेस मास्क कोविड-19 के खिलाफ जनता की सुरक्षा में पूर्ण बुनियादी आवश्यकता बन गए हैं और उपलब्धता या सामर्थ्य के कारण किसी को भी इस पर समझौता नहीं करना चाहिए। मैं ई-स्पिन नैनोटेक इंडेमा फाइबर्स और हमारे संकाय को जनता के लिए व्यापक रूप से मास्क उपलब्ध कराने की चुनौती के लिए आभारी हूं।
 
वहीं डॉ. संदीप पाटिल निदेशक ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि आज हर एक चेहरे पर मास्क इस कोविड-19 महामारी में एक नियमित वस्तु है। चूंकि वर्तमान में बाजार में कई उत्पादों की बाढ़ आ रही है इसलिए किसी ग्राहक के लिए उत्पाद पर भरोसा करना बहुत महत्वपूर्ण है। ई-स्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड लगातार सामाजिक लाभ के लिए काम कर रहा है और भारतीय समुदाय को सुरक्षित और परीक्षण उत्पाद प्रदान कर रहा है।
ALSO READ: Covid-19 : कैसे करें मास्क का उपयोग? जानिए जरूरी बातें
कंपनी N95 और N99 SWASA मास्क दोनों का निर्माण करेगी। लक्ष्य उत्पादन की मात्रा 25,000 मास्क प्रतिदिन है। उत्पादन के दौरान प्रदूषण को रोकने के लिए और एक सुरक्षित उत्पाद से जनता को आश्वस्त करने के लिए उत्पादन लाइन पूरी तरह से स्वचालित है। इस पहल के पीछे का विचार महामारी से लड़ने के लिए देश के सामूहिक प्रयास में योगदान करना है। इस कारण से मास्क बहुत ही सस्ती कीमत पर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। ये मास्क कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी