संस्था अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि इंदौर शहर में संस्ता ने लगभग 6000 महिलाओं को जोड़कर 600 स्व-सहायता समूह बनाए गए हैं। इन महिलाओं को रेशम की ज्वेलरी बनाना, हेंडीक्राफ्ट, खिलौने, फ़ूड प्रोसेसिंग एवं सिलाई आदि का निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा गया था, किन्तु कोरोना महामारी की वजह से समूहों के रोजगार बंद हो गए।
संस्था की टीम के सोमेन्द्र दोशी, सोनाली बागड़िया, जय भार्गव, ज्योति गुर्जर, प्रियांशु जैन सहित 40 सदस्यों ने इसे एक चुनौती की तरह लेते हुए समूहों की 400 महिलाओं के लिए विभिन्न जगहों से अभी तक लगभग 3.5 लाख मास्क बनाने का रोजगार उपलब्ध करवाया साथ ही यह कार्य अभी भी जारी है।