नई दिल्ली। चीन में जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के सब-वैरिएंट BF.7 ने हाहाकार मचा रखा है। इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां कोरोनावायरस के स्वरूप ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोरोना दोबारा फैलता है तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
खबरों के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए सरकार की तैयारियों पर बात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक हमने जितने भी सैंपल लिए हैं उसमें BF.7 वैरिएंट नहीं मिला है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोरोना फैलता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं, जितने मामले आ रहे हैं हम भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सबकी जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं, ताकि नए वैरिएंट का समय रहते पता लगाया जा सके। ज़रूरत पड़ेगी तो हम एक लाख टेस्ट कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, आज हमारे पास 928 मैट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने का इंतजाम है। पिछली बार सिलेंडर नहीं मिल रहे थे, अब हमारे पास 6 हजार खाली सिलेंडर हैं। पिछली बार ये दिक्कत आई थी कि कोई राज्य ऑक्सीजन लाने बोलता था लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन लाने का टैंकर नहीं था, पर हमारी सरकार ने बीते सालभर में 15 टैंकरों की व्यवस्था की है।
Edited By : Chetan Gour