कोरोना के XBB वैरिएंट को लेकर वायरल व्‍हाट्सएप मैसेज को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया फेक

गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (17:33 IST)
चीन में पसरी कोरोना की तबाही के बीच अब भारत में भी हाई लेवल मीटिंग की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ कई राज्‍यों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कोरोना वायरस की इन डराने वाली खबरों के बीच एक व्हाट्सएप संदेश भी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का नया XBB सब वैरिएंट डेल्‍टा से करीब पांच गुना ज्‍यादा खतरनाक और जानलेवा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इसकी मृत्यु दर बहुत ज्‍यादा है। इतना ही नहीं, यह भी चेतावनी दी जा रही है कि इसके लक्षण अन्य सब- वैरिएंट से काफी अलग हैं।

#FakeNews

This message is circulating in some Whatsapp groups regarding XBB variant of #COVID19.

The message is #FAKE and #MISLEADING. pic.twitter.com/LAgnaZjCCi

— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 22, 2022
हालांकि इसी बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस मैसेज को झूठ बताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस व्हाट्सएप संदेश को फर्जी और भ्रामक बताया है। मंत्रालय ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे इस तरह के संदेश पर न तो विश्‍वास करे और न ही फॉरवर्ड करे।

मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि व्‍हाट्सएप्‍प में XBB सब वैरिएंट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जो गलत जानकारी प्रसारित कर रहा है और यह लोगों को मिसगाइड कर रहा है। यह मैसेज पूरी तरह से फेक है।

बता दें कि कुछ व्‍हाट्सएप्‍प ग्रूप में जो मैसेज भेजा जा रहा है उसमें कई तरह की तकलीफों को लक्षण बताया गया है और इसे ओमिक्रॉन एक्‍सबीबी वैरिएंट को डेल्‍टा वैरिएंट से 5 गुना ज्‍यादा खतरनाक और जानलेवा बताया गया है। इसी वायरल मैसेज को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने झूठ और भ्रामक बताया है।
edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी