चेन्नई। तमिलनाडु में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की। कक्षा 11 के उन विषयों की परीक्षा जो पहले नहीं हो पाई थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है।