एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य - कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उनको एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।
परीक्षा हॉल में प्रात: 8.45 और दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी।
कोरोना संक्रमित या क्वारेंटाइन स्टूडेंट बाद में दे सकेंगे परीक्षा – ऐसे स्टूडेंड जो कोरोना वायरस से संक्रमित या क्वारेंटाइन है वह बाद में पेपर दे सकेंगे। कोरोना संक्रमित, क्वारेंटाइन के लिये माशिमं बाद में विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे छात्र जो कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) हैं या ऐसे छात्र जो इलाज के बाद ठीक हो गाए है लेकिन उनकी क्वारेंटाइन अवधि पूरी नहीं हुई है बाद में पेपर दे सकेंगे।
इसके साथ ही ऐसे छात्र जो स्वयं क्वारेंटाइन हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन है और छात्र परिवार के साथ रहता है और वो भी भी क्वारेंटाइन है और दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से यदि शेष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये, तो बाद में मण्डल द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। विशेष परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये पूरक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।