बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि पचास फीसदी क्षमता के साथ 1 जनवरी से प्रदेश में कॉलेज खुल जाएंगे और चूंकि साइंस के कोर्स में प्रायोगिक क्लास ज्यादा होती है, इसलिए सबसे पहले उनको शुरू किया जाएगा। इसके बाद पीजी और यूजी की अन्य कक्षाएं भी शुरू किए जाएंगे।