कोरोना पर राहत भरी खबर, 676 दिन में मिले सबसे कम नए संक्रमित

Webdunia
रविवार, 13 मार्च 2022 (10:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,116 नए मामले सामने आए, जो पिछले 676 दिनों में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 38,069 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटे के दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,850 हो गई है। अब तक 4,24,37,072 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.20 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार, कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है तथा यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
 
Koo App
गत 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,490 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख