Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory
पिछले दिनों इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन में "Pm Kisan yojna, Mahila Bal Vikash Vibhag, Income Tax Department" आदि के नाम से योजना बताकर की ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिली हैं। इसमें लोगों को लिंक या व्हाट्सएप के द्वारा Apk. सॉफ्टवेयर फाइल लोगो को डाउनलोड करवा दी जाती है। इंदौर पुलिस ऐसे ऑनलाइन ठगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।
कैसे-कैसे मामले आए :
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से आया फोन : इंदौर के आवेदक को ठग द्वारा कॉल कर कहा गया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बात कर रहे है और डिपार्टमेंट की नई योजना है जिसमें गरीबों की सहायता की जा रही है, और आवेदक का फर्जी हेल्थकार्ड बनाकर फोन–पे पर पैसे भेजने के नाम से पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर, पैसे ठग गैंग 1 लाख 15 हजार रुपए की ठगी की गई।
व्हाट्सएप से पीएम किसान के नाम से झांसा : तीसरे आवेदक के साथ उसके व्हाट्सअप ग्रुप के पीएम किसान योजना की apk. फाइल ठग गैंग के द्वारा भेजी गई, जैसे ही आवेदक के द्वारा apk सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया आवेदक के क्रेडिट कार्ड से 99 हजार रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया।