महाराष्ट्र विधानसभा में फूटा कोरोना बम, सत्र शुरू होने से पहले ही 10 संक्रमित

बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (09:39 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले ही यहां कोरोना विस्फोट हो गया। अब तक 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
 
समाचार एजेंसी ANI द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, विधायकों की सुरक्षा के लिए तैनात 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 2 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए।
 

Maharashtra | 10 persons including 8 police personnel have been found COVID19 positive in RT-PCR testing done before the start of the Winter Session of the State Assembly. Nearly 3,500 samples were tested: State Health Department

— ANI (@ANI) December 22, 2021
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 825 नए मामले सामने आए, 14 रोगियों की मौत हुई। राज्य में पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 11 मरीज मिले है। यहां संक्रमण के चलते ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66,50,965 हो गई। मृतकों की संख्या 1,41,367 तक पहुंच गई है।
 
792 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 7,111 रह गई। अब तक कुल 6,78,83,061 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 64,98,807 लोग संक्रमण के उबर चुके हैं।

ALSO READ: शुरू होगा पाबंदियों का दौर! देश में Omicron संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार; केंद्र ने राज्यों को दी Night Curfew लगाने की छूट
केंद्र ने राज्यों को चेतावनी देते हुए हुए कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा घातक साबित हुए डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मुकाबले ओमिक्रॉन कम से कम 3 गुना ज्यादा संक्रामक है। केंद्र ने राज्यों को ओमिक्रॉन के प्रति अलर्ट करते हुए इससे रोकथाम के उपाय करने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी