देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, जानिए क्या है इन 10 प्रदेशों का हाल...

शनिवार, 15 जनवरी 2022 (08:31 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्‍ट्र में मिल रहे हैं। 

तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखकर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। देशभर में बाजारों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। गंगासागर मेल और माघ मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। चुनाव आयोग की सख्‍ती के बाद भी यूपी में सपा के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों के चेहरों से मास्क भी नदारद है। जानिए कहां मिले कितने नए मामले, 10 राज्यों का हाल...
 
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। मुंबई में कोरोना के 11,317 नए मरीज, महामारी से 9 की मौत।
-कर्नाटक में मिले 28,723 नए कोरोना मरीज, संक्रमण दर बढ़कर 12.98 प्रतिशत हुई।
-दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24,383 नए मामले सामने आए जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 22,645 नए मामले आए, 28 मरीजों की मौत
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले सामने आए, 3 की मौत।
-राजस्थान में कोविड 19 के 10,307 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत।
-गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आए, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख के पार पहुंची।
-हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 8,841 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से 6 और लोगों की मौत हो गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 6,153 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 10,50,228 हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4,755 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,228 हो गई। 
-झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 3749 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी