सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिले में कुल 194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें आरएसके हाई स्कूल नोनीहाट के 23 बच्चे तथा 10-17 आयुवर्ग के अन्य बच्चे भी शामिल हैं। दुमका में फिलहाल कोविड के 848 मरीजों का इलाज चल रहा है।
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3749 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के राजधानी रांची में 1355 और जमशेदपुर में 472 नए मामले आए हैं।