24 घंटे में 3,37,704 नए कोरोना मरीज, 10,000 पार हुए ओमिक्रॉन संक्रमित

शनिवार, 22 जनवरी 2022 (10:23 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ो के मुताबिक इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले भी शामिल हैं।
 
सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं जबकि 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार से ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक्टिव मामले संक्रमण के कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.31 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही।
 
Koo App
Update on #COVID19 ▪️ 3,37,704 new cases, 2,42,676 recoveries in the last 24 hours ▪️ 10,050 #Omicron cases detected so far; an increase of 3.69% since yesterday ▪️ 17.22% daily positivity rate #IndiaFightsCorona Read: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1791706 - PIB India (@PIB_India) 22 Jan 2022
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 71.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,60,954 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। अब तक कोविड-19 टीके की 161.16 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी