इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 1581 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 38799 पर पहुंच गए, जबकि देश में संक्रमण से अब तक 834 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि पंजाब में अब तक कुल 14201 मामलों का पता चला है, जबकि सिंध में 14916, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,678, बलोचिस्तान में 2,457, गिलगित-बाल्तिस्तान में 518, इस्लामाबाद में 921 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 108 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कुल 10,880 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 31 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 834 हो गई।अब तक कुल 3,59,264 नमूनों की जांच हो चुकी हैं, जिनमें से 14,878 पिछले 24 घंटों में की गईं।