लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, जिसके चलते 3 दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई। शनिवार तक जहां उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस करीब 1200 थे, वहीं अब सोमवार तक एक्टिव मामलों की संख्या 2200 के पार चली गई है।
राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।नए मामलों के साथ ही उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2261 हो गई है।इससे पहले रविवार को 552 नए केस मिले थे।अब तक कुल 16,87,930 रिकवरी हुई है।प्रदेश में 1,47,851 सैंपलों की जांच की गई।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, घर से बेवजह न निकलें और अगर घर से निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग करें।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें।