लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाती हुई नजर आ रही है।जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर आम लोग भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह कोई और नहीं बल्कि योगी सरकार के कद्दावर मंत्री आशुतोष टंडन हैं।जिनके ऊपर आरोप लग रहा है और आरोप भी कोई और नहीं बल्कि उनकी बहू दिशा टंडन दहेज उत्पीड़न के साथ-साथ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए योगी और मोदी से न्याय की गुहार लगा रही हैं।
मुझे कर रहे हैं प्रताड़ित : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला अपना नाम दिशा टंडन बता रही है और उसने वीडियो में पुष्टि करते हुए कहा है कि वह मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पौत्रवधू है और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की बहू है।उसको दहेज के लिए कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत मेरे द्वारा की गई, लेकिन उनके पद पर होने के कारण मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए और इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।