Corona Effect : 31 जुलाई से पहले नहीं खुलेगा सालासर मंदिर

Webdunia
रविवार, 21 जून 2020 (12:22 IST)
जयपुर। कोरोनावायरस की वजह से राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 31 जुलाई से पहले नहीं खोला जायेगा।
 
मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने रविवार को बताया कि मंदिर 31 जुलाई के बाद ही खोला जायेगा। कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
 
उन्होंने बताया कि चूरू जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बाद दर्शनार्थियों को इस संबंध में सूचित कर दिया जायेगा।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से रविवार को 4 और लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 341 हो गई है। इसके साथ ही 154 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 14691 हो गई। इनमें से 2955 मरीजों का इलाज चल रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख